भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के एक टीवी होस्ट को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया है। ज़ैद हामिद नाम के इस होस्ट ने पिछले दिनों अपने एथलीट अरशद नदीम की बढ़ाई करते हुए एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने नीरज चोपड़ा की जगह भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को भाला फेंक खिलाड़ी बताकर अरशद से उनकी तुलना की थी।
कॉमनवेल्थ गेम्स में 90 मीटर के पार भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम को लेकर हामिद ने ट्वीट करते हुए लिखा था ‘और जो बात इस जीत को और भी मधुर बनाती है वह यह है कि इस पाकिस्तानी एथलीट ने भारतीय भाला फेंक के हीरो आशीष नेहरा को तबाह कर दिया है…पिछले मुकाबले में आशीष ने अरशद नदीम को हराया था…कितना प्यारा बदला लिया…’
जैद हामिद के इस ट्वीट पर भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चुटकी ली है। उन्होंने जैद के ट्वीट को साझा करते हुए लिखा है कि चिचा आशीष नेहरा अभी यूके के प्राइम मिनिस्टर इलेक्शन की तैयारी कर रहे हैं इसलिए आप चिल रहें।
दरअसल कॉमनवेल्थ 2022 में भारत को इस बार इस गेम्स में अपने स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की कमी खली जो चोट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा नहीं थे। नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चोटिल हो गए थे। उनकी अनुपस्थिति में इस बार पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने कमाल किया और 90.18 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। हालांकि कॉमनवेल्थ गेम्स में इस बार भारत की तरफ से भी जैवलिन में मेडल आया। नीरज की अनुपस्थिति में भारत की अनु रानी ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया और मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला जैवलिन थ्रोअर बनी।
Discussion about this post