पीएम ने शतरंज ओलिंपियाड के लिए तमिलनाडु की सरकार को सराहा, कॉमनवेल्थ खिलाड़ियों और कोचों से शनिवार को करेंगे मुलाकात

File Photo

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 44वें शतरंज ओलिंपियाड का उत्कृष्ट मेजबान होने के लिए बुधवार को तमिलनाडु के लोगों और सरकार की सराहना की। उन्होंने भारतीय टीमों को उनके वर्ग में कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई दी। वहीं, प्रधानमंत्री हाल ही में संपन्न हुए बर्मिघम कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने गए भारतीय दल से 13 अगस्त को मिलेंगे और इस कार्यक्रम के लिए सभी खिलाड़ियों और कोचों को आमंत्रित किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘तमिलनाडु की जनता और सरकार 44वें शतरंज ओलिंपियाड के उत्कृष्ट मेजबान रहे हैं। मैं दुनिया का स्वागत करने और हमारी शानदार संस्कृति और मेहमाननवाजी का प्रदर्शन करने के लिए उनकी सराहना करना चाहता हूं। चेन्नई में हाल ही में संपन्न ओलिंपियाड में भारतीय दल ने उत्साहजनक प्रदर्शन किया। मैं भारत-बी टीम (पुरुष) और भारत-ए टीम (महिला) को कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई देता हूं। यह भारत में शतरंज के भविष्य के लिए अच्छा संकेत है।’

पीएम मोदी ने व्यक्तिगत पदक जीतने वाले भारतीय दल के सदस्यों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘ये शानदार खिलाड़ी हैं जिन्होंने उल्लेखनीय धैर्य और दृढ़ता दिखाई है। उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं।’ भारत की ‘बी’ टीम ने ओपन वर्ग में कांस्य पदक जीता था जबकि महिला वर्ग में भारत ‘ए’ की टीम भी तीसरे स्थान पर रही।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दोनों ही पदक विजेता टीमों के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की। भारत की बी टीम ने ओपन सेक्शन में कांस्य पदक जीता था जबकि भारत ए महिला टीम भी तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य अपने नाम किया था। स्टालिन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय इनडोर खेल आयोजन तमिलनाडु सरकार द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसकी पूरी दुनिया ने प्रशंसा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 जुलाई को 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन किया था।

Exit mobile version