गाजियाबाद। मसूरी पुलिस ने चार गाड़ियों में ठूंसकर ले जाए जा रहे 62 मवेशियों को मुक्त कराकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सभी मवेशियों को मीट फैक्टरी में ले जाया जा रहा है। पुलिस ने कैंटर चालक और उसके मालिक समेत अन्य लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
मसूरी थाने में तैनात दरोगा नासिर हुसैन के मुताबिक सोमवार को सूचना मिली कि चार छोटे-बड़े वाहनों में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ठूंसकर ले जाया जाएगा। सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस टीम लेकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान नहर पटरी पर आती दिख रहीं चार गाड़ियों को रुकने का इशारा किया। कैंटर के चालक को तो पकड़ लिया गया लेकिन पीछे आ रही तीन गाड़ियों के चालक और अन्य लोग फरार हो गए। पकड़े गए चालक ने अपना नाम फिरोजपुर झिरका जिला मेवात के गांव नावली निवासी फकरुद्दीन बताया।
गाड़ियों की तलाशी के दौरान चारों गाड़ियों से 62 मवेशी मुक्त कराए गए। चालक ने पूछताछ में बताया कि मवेशियों को जयपुर, राजस्थान और हरियाणा की मंडियों से खरीदा गया है। उसने गांव के ही अजीज के अपनी गाड़ी का मालिक बताया।
मसूरी एसएचओ रविंद्र चंद पंत का कहना है कि कैंटर मालिक और चालक के अलावा अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। चारों गाड़ियों को सीज कर दिया गया है।