जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी के नाम से व्हाट्सअप पर ठगी करने के प्रयास किया गया। आरोपी ने व्हाट्सअप पर टीना डाबी की फोटो लगाकर अमेजन गिफ्टस कार्ड मांगे थे। टीना डाबी ने इसकी जानकारी जैसलमेर एसपी को दी।
रिपोर्टस के अनुसार यूआईटी सचिव सुनीता चौधरी को उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। जिसमें कलेक्टर टीना डाबी का फोटो लगा था पर मोबाइल नंबर अलग था। आरोपी ने सुनीता से अमेजन गिफ्ट कार्ड के बारे में पूछा। मैसेज बहुत बढ़िया अंग्रेजी में था। सुनीता चौधरी ने कहा कि मुझे यकीन हो गया कि शायद मैडम को कोई काम होगा लेकिन मैं अमेजन का इस्तेमाल नहीं करती, इसलिए बात नहीं बनी। ऐसे में मैंने कलेक्टर मैडम को कॉल किया, तब पता चला कि उन्होंने ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा है।
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने इस फेक आईडी की जानकारी एसपी जैसलमेर को दी। एसपी जैसलमेर ने नंबर ट्रेस करवाया तो पता चला कि नंबर डूंगरपुर का है। एसपी जैसलमेर ने डूंगरपुर एसपी को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद एक युवक को हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
कलेक्टर टीना डाबी ने लोगों से अपील करके कहा कि उनके पास उनका एक नंबर ही है, जो ऑफिशियल है। इसलिए लोग सावधान रहें। ऐसे मैसेज आने पर तुरंत पुलिस शिकायत करें।
Discussion about this post