बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में सोशल मीडिया पर सोमवार को तीन युवकों का रेलवे ट्रैक पर बाइक दौड़ते व स्टंट करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की पहचान की और सोमवार शाम आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही आरोपियों की बाइक को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है।
सोशल नेटवर्किंग साइट व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर पर सोमवार को एक दस सेकंड का वीडियो वायरल हुआ। इसमें तीन युवक रेलवे ट्रैक पर बाइक दौड़ाते हुए व स्टंट करते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो के साथ कैप्शन में यह वीडियो चोला क्षेत्र का बताया जा रहा था। वायरल वीडियो की शिकायत अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने चोला थाना पुलिस को मामले में तत्काल आरोपियों की शिनाख्त कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पुलिस ने सोमवार शाम को जांच पड़ताल के बाद आरोपियों की शिनाख्त वैर निवासी सुमित, तालिब और उनके एक नाबालिग साथी के रूप में की। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के घरों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर उनकी बाइक को सीज कर दिया है।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि वीडियो करीब पांच दिन पुराना है, जो कि अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने के लिए यह वीडियो बनाया था। थाना पुलिस ने आरोपियों की बाइक को एमवी एक्ट में सीज कर दिया है।
पूर्व में भी स्टंटबाजों की वायरल हुए हैं वीडियो
सोशल मीडियो पर खुद को प्रमोट करने या यूं कहें कि अपने फोटो व वीडियो पर लाइक्स और व्यूज बढ़ाने के लिए युवा वर्ग स्टंटबाजी से भी नहीं कतरा रहे हैं। पूर्व में भी स्टंटबाज युवाओं के कई वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। यदि इस तरह के स्टंट करते समय कोई हादसा हो जाए तो उनकी जान भी जा सकती है। लेकिन, इसके बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कई बार पुलिस भी स्टंटबाजों को केवल हिदायत देकर ही छोड़ देती है, जिससे उनके हौसले बढ़ जाते हैं।
Discussion about this post