गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले पुलिसकर्मी की पत्नी ने एक भाजपा नेता के बेटों पर घर में घुसकर मारपीट, अश्लीलता का आरोप लगाया है। पुलिस ने भाजपा नेता के बेटों के खिलाफ केस दर्ज लिया है।
महेंद्रा एंक्लेव में रहने वाली महिला के पति यूपी पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल हैं। उनका एक बेटा दुबई में नौकरी करने गया है जबकि दूसरा नोएडा में जॉब करता है। महिला का आरोप है कि उनके फ्लैट के मीटर से भाजपा नेता साहब सिंह सिरोही और उनके बेटे पवन व गौरव बिजली चोरी कर रहे थे। पता लगने पर उन्होंने पवन को फोन किया तो उसने गाली-गलौज की। इसके बाद पवन चार अगस्त को अपने भाई गौरव को लेकर उनके घर पहुंचा और मारपीट करते हुए उनके साथ अश्लीलता की गई और आरोपियों ने उनके कपड़े भी फाड़ दिए।
महिला का कहना है कि घटना चार अगस्त की है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उसी दिन पुलिस में शिकायत दे दी थी लेकिन पुलिस भाजपा नेता के दबाव में समझौता कराने के प्रयास में जुट गई। सोमवार को मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कविनगर पुलिस ने आनन-फानन में भाजपा नेता के दोनों बेटों पर केस दर्ज कर लिया। महिला का कहना है कि जिस सोसायटी में वह रहती हैं वह भाजपा नेता ने ही बनवाई थी।
कविनगर थाना एसएचओ अमित काकरान ने बताया कि महिला की शिकायत पर गौरव व पवन के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने, धमकी देने, छेड़छाड़ व अश्लीलता करने का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post