लखनऊ। बुलडोजर को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी समेत 4 राज्यों की बीजेपी सरकारों पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात और असम में बुलडोजर की विध्वंसक और विभाजक राजनीतिक खेल से मुक्ति की जरूरत है। इसके साथ ही मायावती ने केंद्र और दिल्ली सरकार को भी हिदायत देते हुए उन्हें स्वार्थ से ऊपर उठकर काम करने की नसीहत दी।
बसपा सुप्रीमो रविवार को दिल्ली राज्य के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रही थीं। उन्होंने बुलडोजर की कार्रवाई पर कहा कि सरकारें गरीबों को ही क्यों उजाड़ती हैं? इस मामले में कोर्ट के दखल से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है वरना दिल्ली के लोग भी बुलडोजर के विध्वंस का आतंक झेल रहे होते। देश जबरदस्त महंगाई, गरीबी अैर बेरोजगारी के दौर से गुजर रहा है और सरकार इनकी अनदेखी कर रही है।
धनखड़ को बधाई दी
बसपा सुप्रीमो मायावती ने देश के उपराष्ट्रपति पद पर जगदीप धनखड़ की शानदार जीत के लिए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा कि उम्मीद है कि वे अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाने का प्रयास जरूर करेंगे।
Discussion about this post