नोएडा। सेक्टर-93 बी में स्थित ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में महिला से बदसलूकी करने वाले गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी के समर्थन में रविवार रात सोसाइटी में पहुंचे कुछ लोगों ने सोसाइटी में किया। हंगामा बढ़ने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कुछ लोगों को वहीं दबोच लिया। घटना के बाद प्रशासन ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं गालीबाज श्रीकांत शर्मा के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
रविवार शाम करीब 8 बजे सोसाइटी के अंदर दर्जनभर से ज्यादा उपद्रवी घुस आए और जमकर बवाल काटा। जिसकी सूचना सोसायटी वासियों ने पुलिस को दी। पुलिस सभी लड़कों से पुलिस पूछताछ कर रही है। सूचना मिलने पर गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा और नोएडा विधायक पंकज सिंह भी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की। सांसद ने आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की बात कही। बाद में उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी से बात की। सांसद शर्मा ने कहा ‘हमने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी को सूचित किया है कि जिस तरह से सोसायटी में अज्ञात लोगों ने प्रवेश किया वो बिल्कुल भी ठीक नहीं है। महिला को दो घंटे में पुलिस सुरक्षा दी जाएगी’।
महेश शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमे वह कहते हैं, मुझे शर्मिंदगी महसूस हो रही है यह कहते हुए कि हमारी सरकार है, पता करिए कि कैसे 15 लड़के कैसे सोसाइटी में आए। इससे बड़ी शर्म की बात नहीं हो सकती है।
डीसीपी (सेंट्रल नोएडा) राजेश एस ने बताया कि श्रीकांत त्यागी समर्थक कुछ लोग देर शाम को सोसाइटी में पहुंचे इस दौरान सोसाइटी के निवासी भी जमा हो गए। 6 लोगों को हिरासत में लिया गया। सोसाइटी में प्रवेश करने पर उनके खिलाफ आगे की जांच की जाएगी।नोएडा पुलिस का कहना है कि हमने त्यागी की कार को जब्त कर लिया है। उनकी टोयोटा फॉर्च्यूनर कार को हमने जब्त कर लिया है। इसके अलावा उनकी टाटा सफारी, होन्डा सिविक को भी हमने जब्त कर लिया है। पुलिस उनके ठिकाने की तलाश कर रही है।
वहीं नोए़डा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की गई है। आरोपी श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। उनकी सभी अवैध संपत्ति की पहचान की जाएगी।
बता दें कि शुक्रवार को श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में त्यागी एक महिला के साथ गाली-गलौज और हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। सीएम योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा, अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने मामले को संज्ञान में लिया। त्यागी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।