साहिबाबाद। फिल्म ‘मासूम सवाल’ के पोस्टर में सैनेटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर छपी होने पर साहिबाबाद में फिल्म के निर्देशक व अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। हिदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना के संस्थापक अमित राठौर ने फिल्म के निर्देशक संतोष उपाध्याय, NAKSHATRA 24 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर और फिल्म से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ गाजियाबाद के साहिबाबाद थाने में FIR दर्ज कराई है। अमित राठौर का आरोप है कि फिल्म के पोस्टर में सैनेटरी पैड में भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर छपी है। इससे हिदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। फिल्म के निर्देशक ने हिदुओं की धार्मिक भावना को भड़काने के लिए ऐसा किया है। इससे देश में सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है।
साहिबाबाद कोतवाली में फिल्म के निर्देशक संतोष उपाध्याय, नक्षत्र 27 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर और फिल्म निर्माण से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post