मसूरी। थाना परिसर में एक युवक द्वारा वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। युवक ने खुद को गैंगस्टर बताते हुए वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने उससे पुलिस ने उससे उठक-बैठक भी लगवाई।
10 सेकंड का वीडियो मसूरी पुलिस स्टेशन कैंपस का है। इसमें एक लड़का थाने की बिल्डिंग से बाहर निकलता दिखाई दे रहा है। स्लो मोशन पर बनाई गई इस वीडियो में गाने के बोल हैं- ”अरे डार्लिंग अपने बाप के सामने नाम ले दियो एक बेर मेरा, उसे भी पता लगना चाहिए, गैंगस्टर है जमाई मेरा।” युवक ने सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के लिए खुद को गैंगस्टर से जोड़ा है। जबकि उस गैंगस्टर जैसे एक्ट में पहले कभी कार्रवाई नहीं हुई है।
थाना परिसर का वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों ने पुलिस को फटकार लगाई। वीडियो में नजर आ रहे युवक की पहचान आकाश पंडित के रूप में हुई है। मसूरी थाना प्रभारी रविंद्र चंद्र पंत का कहना है कि आकाश को हिरासत में लिया गया है।
Discussion about this post