गाजियाबाद। यातायात नियमों का पालन कराने और सड़क हादसे को रोकने के तमाम कोशिशों को बेलगाम युवकों ने नहीं मानने की मानों कसम खा ली है। ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन ये मानने को तैयार नहीं है। गाजियाबाद में ऐसे ही एक मामले में एक बाइक पर सात युवक सवार होकर जा रहे थे, पुलिस ने उनके खिलाफ 24 हजार का चालान काट दिया।
स्टंटबाजी का यह वीडियो विजयनगर इलाके के प्रताप विहार स्थित सम्राट चौक के नजदीक बुधवार रात का है। एक बाइक है और उस पर 7 लड़के बैठे हुए हैं। पेट्रोल की टंकी से लेकर बाइक के पीछे वाली रेडलाइट के ऊपर तक ये लड़के बैठकर तेज स्पीड में चले जा रहे हैं। पूरी वीडियो एक स्कूटी सवार शख्स ने बनाई है, जो उनके बराबर से गुजर रहा था। उसके वीडियो बनाने पर भी ये लड़के परेशान नहीं हुए, बल्कि हंसने और चिल्लाने लगे। जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
गाजियाबाद यातायात पुलिस द्वारा बाइक का भारी भरकम चालान किया गया है। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाली इस बाइक का यातायात के अलग-अलग नियमों के उल्लंघन करने को लेकर 24 हजार रुपये का चालान किया गया है। वीडियो में नजर आ रही बाइक नम्बर UP – 14- CH 1409 है।
2 महीने में 20 से ज्यादा स्टंटबाजों के चालान काटे
गाजियाबाद में इस तरह की स्टंटबाजी के लगातार वीडियो सामने आ रहे हैं। स्टंटबाज ऐसी सबसे ज्यादा वीडियो दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे या फिर एलिवेटेड रोड पर बनाते हैं। बीते 2 महीनों में पुलिस ने ऐसी 20 से ज्यादा गाड़ियों के खिलाफ एक्शन लिया है। कई मामलों में तो पुलिस ने 50-50 हजार रुपए से ज्यादा के चालान काटे हैं।
Discussion about this post