गाजियाबाद में पॉटरी फैक्ट्री में लगी आग, दमकल ने चार घंटे में पाया काबू

गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र भाटिया मोड़ स्थित भाटिया यूपी सेरेमिक एंड पॉटरी फैक्टरी में बुधवार शाम करीब छह बजे भीषण आग लग गई। आग ने फैक्टरी में रखे थर्माकोल और गत्ते समेत माल को चपेट में ले लिया, इससे आग बेकाबू होकर फैल गई। करीब चार घंटे में आग पर काबू पाया गया। फैक्टरी में लाखों का सामान जल गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सिहानी गेट थाना क्षेत्र में भाटिया मोड़ पर यह फैक्ट्री है। देर शाम यहां आग लगने की जानकारी हुई। तत्काल तीन गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया है। वह खुद भी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव-राहत कार्य में जुटे हुए हैं। आग ने फैक्टरी में रखे थर्माकोल और गत्ते समेत माल को चपेट में ले लिया, इससे आग बेकाबू होकर फैल गई। फैक्ट्री के अंदर कई बार धमाके हुए।

आग लगते ही सूझबूझ दिखाते हुए कर्मचारियों ने गोदाम में रखे एलपीजी सिलिंडरों को बाहर निकाला और गैस पाइप को बंद किया। इसके अलावा थर्माकोल में पैक रखे सामान को भी कर्मचारियों ने बाहर निकालकर खुले में लाकर रखा। जनरेटर भी आग की चपेट में आ गया। इससे आग ने विकराल रूप ले लिया। कई किलोमीटर दूर तक धुआं का गुब्बार दिखाई दे रहा था। आसपास लोगों की भीड़ जुट गई।

सूचना पर चार फायर स्टेशन नगर कोतवाली, वैशाली, इंदिरापुरम और मोदीनगर से दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं और करीब चार घंटे में आग पर काबू पाया गया। सीएफओ ने बताया कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं है। फैक्ट्री के एक बड़े हिस्से को सुरक्षित कर लिया गया है।

Exit mobile version