लखनऊ। नामचीन रेस्टोरेंट के नाम पर फेसबुक के जरिए ठगी की जा रही है। आधे रेट में थाली उपलब्ध कराने का ऑफर देकर खातों से साइबर ठग हजारों रुपये उड़ा दे रहे। ठगी के इस नए तरीके का शिकार बड़ी संख्या में लोग हो रहे हैं। खासकर ऐसे लोग जो बाहर रेस्टोरेंट पर खाना खाते हैं या रेस्टोरेंट से खाना मंगाते हैं। मोबाइल नंबर, लोकेशन, ठगी का तरीका सब कुछ जानते हुए भी पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है।
लखनऊ के सुनील श्रीवास्तव को फेसबुक पर ऐसा ही एक विज्ञापन दिखा जिसमें शहर के नामचीन होटल की खाने की थाली आधे रेट में उपलब्ध कराने का ऑफर था। सुनील को यह आफर पसंद आया। उन्होंने फौरन दिए गए लिंक पर क्लिक किया। थोड़ी ही देर में सुनील के मोबाइल पर फोन आ गया। कॉलर ने कहा कि आपको आधे दाम में थाली मिल तो जाएगी लेकिन उसके लिए आपको कम से कम 10 रुपये क्रेडिट कार्ड से एडवांस देना पड़ेगा। सुनील इसके लिए राजी हो गए।
सुनील को एक लिंक भेजा गया जिस पर 10 रुपये पेमेंट करने की बात कही गई। लेकिन सुनील ने जब पेमेंट किया तो उनके क्रेडिट कार्ड से 49760 रुपये कट गए। सुनील ने फौरन अपना कार्ड ब्लॉक करा दिया। लेकिन तब तक दो और ट्रांजक्शन 49532 रुपये व 2500 रुपये और कट चुके थे।
सुनील के पास जब क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट आया तो स्टेटमेंट देखके उनकेहोश उड़ गए। सुनील ने तत्काल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई लेकिन उनके क्रेडिट कार्ड से गई रकम वापस नहीं मिल सकी। जिस नंबर से फोन आया और जिस रेस्टोरेंट के नाम पर ठगी की गई, उसकी पूरी जानकारी पुलिस को भी दी गई। लेकिन पुलिस अपनी रफ्तार से इस मामले की जांच कर रही है।
इस तरह की ठगी का शिकार होने वाले सुनील अकेले नहीं हैं। सुनील के अलावा भी कई लोग इस तरह की ठगी का शिकार हो चुके हैं और साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज करा चुके हैं। इतना ही नहीं जिस रेस्टोरेंट के नाम पर ठगी की जा रही है, उसकी ओर से भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं हो सकी है।
Discussion about this post