कानपुर। पति-पत्नी का प्यार में रूठना- मनाना तो लगा ही रहता है। कई बार पत्नी रूठ कर मायके भी चली जाती है और पति को उसे मनाकर घर लाना पड़ता है। ज्यादात्तर पति-पत्नी की कहानियां इसी के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। लेकिन कानपुर में एक शख्स की थोड़ी अलग है। दरअसल इसे पत्नी को मनाने और उसे घर लाने के लिए ऑफिस से छुट्टी लेनी पड़ी।
बेसिक शिक्षा विभाग के कानपुर नगर में प्रेम नगर खंड शिक्षा कार्यालय में तैनात लिपिक शमशाद अहमद ने पत्र अवकाश स्वीकृत करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को लिखा था। रोचक अंदाज में लिखा गया यह पत्र मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।
लिपिक शमशाद अहमद ने लिखा कि महोदय, आपके संज्ञान में लाना है कि पत्नी से प्यार-मोहब्बत की बात को लेकर कुछ तकरार हो गई। इस पर पत्नी, बड़ी बेटी और उसके दो बच्चों को लेकर रुष्ट होकर मायके चली गई है, जिसके कारण प्रार्थी मानसिक रूप से काफी आहत है। उसे मायके से मनाकर लाने के लिए गांव जाना पड़ रहा है। अत: आपसे निवेदन है कि प्रार्थी को दिनांक 4.8.2022 से 6.8.2022 तक आकस्मिक अवकाश स्वीकार करने के साथ ही स्टेशन छोड़ने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।
लिपिक शमशाद ने बताया कि जो सच्चाई थी, उसी को वजह बताकर लिखित प्रार्थनापत्र दिया है। अब अवकाश स्वीकृत होने का इंतजार है।
Discussion about this post