कुलदीप बिश्नोई आज देंगे कांग्रेस से इस्तीफा, कल करेंगे भाजपा ज्वाइन

आदमपुर। हरियाणा की आदमपुर सीट से विधायक कुलदीप बिश्नोई चार अगस्त को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने कहा है कि मैं मंगलवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दूंगा और बुधवार को भाजपा ज्वाइन करूंगा।

मंगलवार शाम को बिश्नोई ने आदमपुर स्थिति आवास पर समर्थकों के साथ बैठक की थी। उन्होंने भाजपा में शामिल होने को लेकर समर्थकों से सुझाव भी मांगे थे, जिसका सभी ने समर्थन किया। इसके बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि आदमपुर विधानसभा सीट ने 27 साल का वनवास काटा है और अब इसके वनवास खत्म होने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि आदमपुर इलाके में विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और आदमपुर एक बार फिर विकास का उदाहरण बनेगा।

दरअसल राज्यसभा चुनाव में बिश्नोई ने कांग्रेस के खिलाफ जाकर क्रॉस वोट किया था। इसके बाद उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया था। अब हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के छोटे बेटे बिश्नोई भाजपा में शामिल होने से पहले विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देंगे।

कुलदीप 6 साल बाद दूसरी बार कांग्रेस से किनारा कर रहे हैं। जबकि इससे पहले 28 अप्रैल 2016 को कुलदीप ने अपनी पार्टी हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) का विलय गांधी परिवार के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में किया था।

हजकां का गठन बिश्नोई के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल ने वर्ष 2007 में कांग्रेस से अलग होने के बाद किया था। कांग्रेस पार्टी ने वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष भजन लाल के नेतृत्व में 67 सीटें जीती थी। परंतु उन्हें सीएम न बनाकर भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को पार्टी हाईकमान ने ये जिम्मेदारी सौंप दी थी। 3 जून 2011 में भजन लाल के देहांत हो जाने के बाद बिश्नोई ने पार्टी की कमान संभाली थी।

Exit mobile version