मुरादाबाद। दो साल बाद रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। जनरल टिकट के यात्री अब किसी भी ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर सकते हैं। जनरल कोचों में आरक्षण की बाध्यता समाप्त हो गई है।
कोरोना काल के बाद शुरू हुए ट्रेनों के संचालन में जनरल कोचों में आरक्षण टिकट की अनिवार्यता थी पर अब सभी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें के जनरल कोचों में आरक्षण की पाबंदी हट गई है। मुरादाबाद से गुजरने वाली आला हजरत, बरेली इंटरसिटी समेत तमाम गाड़ियां आरक्षण की बंदिश से मुक्त हो गई हैं। जनरल टिकट मिलने से रेल मंडल में इन टिकटों की बिक्री भी बढ़ी है। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों को अब जनरल कोच में आरक्षण की जरुरत नहीं होगी।
मुरादाबाद से गुजरने वाली पूर्वोत्तर व अन्य जोन की ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन पीरियड(एआरपी) लागू होने से जनरल टिकट दिए जाने पर पाबंदी थी। पर मुरादाबाद में 11 मार्च से उत्तर पश्चिम रेलवे की रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन में अनारक्षित कोचों में सफर की शुरुआत हुई। पर ज्यादातर ट्रेनों एआरपी 10 जुलाई तक था। कोरोना संक्रमण गायब हुआ तो रेलवे ने जनरल कोचों में अनारक्षित सफर की मान्यता दे दी।
मुरादाबाद में सीएमआई जेके ठाकुर का कहना है कि मुरादाबाद रेल मंडल में बरेली व अन्य स्टेशनों से संचालित ट्रेनों के जनरल कोच में यात्री को आरक्षण कराने की जरुरत नहीं है। जनरल कोच अनारक्षित होते ही जनरल टिकटों की बिक्री भी बढ़ गई है। जुलाई के पहले हफ्ते तक मुरादाबाद में औसतन आठ-नौ हजार जनरल टिकट बिकते। अब यह आंकड़ा दस हजार को पार कर गया है।