लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला हुआ है। राजधानी लखनऊ और कानपुर के कमिश्नर बदल दिए गए हैं। डी के ठाकुर को प्रतीक्षारत कर एस बी शिरोडकर को लखनऊ पुलिस का नया आयुक्त बनाया गया है। वहीं कानपुर में भी विजय मीणा की जगह बी पी जोगदंड को नया कमिश्नर बनाया गया है।
यूपी में एडीजी रैंक के 7 पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है। 1993 बैच के आईपीएस एसबी शिरोडकर की तैनाती अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना में थी। वह अब लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर बने हैं। वहीं 1991 बैच के बीपी जोगदंड अभी पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक थे, उन्हें कानपुर नगर का कमिश्नर बनाया गया है। डी के ठाकुर और विजय मीणा को पुलिस हेडक्वार्टर में अटैच कर लिया गया है।
वहीं पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड्स) विजय कुमार को सीबीसीआईडी का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। गोपाल लाल मीणा को सीबीसीआईडी से हटाकर कोऑपरेटिव सेल का महानिदेशक बनाया गया है। वहीं लॉजिस्टिक पुलिस महानिदेशक विजय मौर्या को होमगार्ड्स विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
Discussion about this post