गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर से गायब हुआ BGMI मोबाइल गेम, PUBG बैन के बाद हुआ था लॉन्च

पबजी (PUBG) के भारत में बैन होने के बाद अब उसका नया वर्जन बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) भी भारत में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और एपल ऐप स्टोर (Apple App Store) से हटा दिया गया है। इस मामले में गेम डेवलेपर क्राफ्टन (Krafton) ने इस ताजा बयान जारी किया है।

गुरुवार को बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया ऐप Google Play और Apple ऐप स्टोर से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया जिसके बाद मामला ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लगा। रिपोर्ट्स की मानें, तो सरकार के एक आदेश के बाद Krafton के इस गेम को दोनों प्लेटफॉर्म्स ने रिमूव कर दिया गया है।

Krafton के स्पोकपर्सन ने भी बयान जारी किया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि BGMI को गूगल प्ले स्टोर(Play Store) और ऐपल ऐप स्टोर (App Store) से भारत में रिमूव किया गया है और जल्द ही इस दोनों प्लेटफॉर्म्स से इसको लेकर कोई जवाब मिलने पर आगे कोई जानकारी साझा की जाएगी। वहीं गूगल की ओर से कहा गया कि गेम रिमूव करने से पहले Krafton को जानकारी दी गई थी।

राज्यसभा में उठा था BGMI का मुद्दा
BGMI का अचानक ऐप स्टोर और प्ले स्टोर से गायब होना इसलिए भी कई सवाल खड़े करता है क्योंकि इसका मुद्दा पिछले दिनों राज्यसभा में भी उछला था। संसद सदस्य इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि क्या एक्शन गेम का बच्चों पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। ऊपरी सदन एक मीडिया रिपोर्ट पर चर्चा कर रहा था जिसमें कहा गया था कि “बच्चे ने PUBG गेम खेलते हुए अपनी मां को मार डाला था।” घटना पिछले महीने लखनऊ की है।

पीटीआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 22 जुलाई को कहा था कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि इसका पिछला वर्जन, PUBG मोबाइल, भारत में 2020 से बैन है। इस बीच, कंपनी के एक प्रतिनिधि ने इंडिया टुडे टेक को बताया, “हम स्पष्ट कर रहे हैं कि कैसे Google Play स्टोर और ऐप स्टोर से BGMI को हटा दिया गया था और विशिष्ट जानकारी मिलने के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी।”

Exit mobile version