मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक आजम खान ने एक बार फिर लखनऊ में खुले लुलु मॉल पर बयान दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आजम खान ने आरोप लगाया कि लुलु मॉल के मालिक का राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से सीधा संबंध है। यही नहीं, आजम ने कहा कि उसके निर्देश पर ही मॉल में अनधिकृत रूप से नमाज अदा की गई।
सपा विधायक आजम खान कोर्ट के एक मामले के चलते मुरादाबाद पहुंचे थे। यहां मीडिया से बातचीत में उनसे लुलु मॉल को लेकर सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा, ‘लुलु मॉल का मालिक आरएसएस के लिए धन जुटाता है और वह राज्य में सांप्रदायिक हिंसा पैदा करना चाहता है।’
लुलु मॉल विवाद पर जब बीते दिनों आजम खान से सवाल पूछा गया था तो उन्होंने इस विवाद पर कुछ भी बोलने से इनकार किया था और कहा था कि मैं कभी मॉल गया ही नहीं तो लुलु मॉल के बारे में क्या बयान दूं? आजम खान ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि हमने न लुलु देखा है और न लोलो देखा है! हम आज तक किसी मॉल में गए ही नहीं। जो लोग जा रहे हैं, उनसे पुछिए लुलु, लोलो, टूलू, टोलो… क्या यार ये भी कोई बात हुई। लुलु, लुलु और कोई काम ही नहीं है।
‘मैं जन्म से अंधा नहीं, हालात से अंधा हूं’
कांवड़ यात्रा को लेकर असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर आजम खान ने कहा, ‘उनके बयान के लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं, मैंने गलत को सही कहा ही नहीं, मैंने कहा ना मुझे कुछ लगता और न ही मेरी खोपड़ी में बुद्धि है, न ही आंखों में रोशनी, न ही मुंह में जुबान, देखो चश्मा लगा रखा है, हां सूरदास नहीं हूं, जन्म से अंधा नहीं हूं, हालात से अंधा हूं।’ वहीं, महंगाई के सवाल पर बोले, ‘कहां है महंगाई? देखिए जहां आमदनी ज्यादा हो गई, वहां महंगाई से फर्क ही नहीं पड़ता, अब यह सब जितने बच्चे खड़े हैं, इन सब बच्चों की पांच-पांच लाख आमदनी होगी, आमदनी ज्यादा हो तो महंगाई पता नहीं चलती, हमारे यहां पर कैपिटा इनकम इतनी ज्यादा है कि महंगाई कुछ है ही नहीं।’
Discussion about this post