दिल्ली। राजधानी के निजी डिप्लोमा संस्थानों में अभी फीस नही बढ़ सकेगी। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने निजी डिप्लोमा संस्थानों में शुल्क बढ़ाने संबंधी दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
उपराज्यपाल का मानना है कि कोविड-19 के आर्थिक प्रभाव से अब भी लोग उबर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली सरकार को तकनीकी शिक्षा बोर्ड से संबद्ध निजी डिप्लोमा संस्थानों में फीस में बढ़ोतरी संबंधी प्रस्ताव को एक साल तक के लिए स्थगित करने की सलाह दी है।
निजी डिप्लोमा संस्थानों में फीस बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने मंजूरी दी थी। उपराज्यपाल ने छात्रों के हित को देखते हुए इसे खारिज किया है। प्राप्त जानकरी के अनुसार इस फैसले से मुख्य रूप से कमजोर आर्थिक स्थिति वाले छात्रों को लाभ मिल सकेगा। इस तरह से वह फीस बढ़ोतरी की चिंता किये बिना संस्थानों में चलने वाले रोजगारपरक कोर्स कर सकेंगे। पहले ही छात्र 40-50 हजार रुपए फीस के रूप में देते हैं। जो कि नोएडा, गुरुग्राम जैसे शहरों में डिप्लोमा कोर्सेस की फीस से अधिक है।