गाजियाबाद। रैपिड रेल निर्माण के दौरान मेरठ तिराहे पर सेफ्टी बेल्ट टूटने से एक मजूदर की मौत हो गई। वह करीब 100 फीट की ऊंचाई से जमीन पर गिर गया। मृतक के भाई ने सिहानी गेट थाने में निर्माण करने वाली कंपनी पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज कराया है।
मेरठ तिराहे पर रैपिड रेल का निर्माण कार्य चल रहा है। 25 जुलाई की दोपहर लगभग तीन बजे मजदूर काम कर रहे थे। एटा जनपद के गांव बनार खिरिया थाना जैथरा निवासी अमन कुमार और चंदन कुमार पुत्र छोटे सिंह दोनों भाई भी काम कर रहे थे। अमन कुमार सेफ्टी बेल्ट, कपड़े, जूते समेत सभी उपकरण पहनकर करीब 100 फीट ऊंचाई पर काम कर रहा था। अचानक सेफ्टी बेल्ट टूट जाने से वह नीचे आ गिरा। साथी मजदूर घायल अमन को वसुंधरा के अस्पताल में ले गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया।
चंदन कुमार ने कहा कि इस मौत के लिए निर्माण कराने वाली कंपनी सीधे तौर पर जिम्मेदार है। इस हादसे के तुरंत बाद कंपनी की तरफ से न तो कोई एंबुलेंस मुहैया कराई गई और न ही इलाज की व्यवस्था की गई। इस कारण भाई की मौत हुई है। खराब सेफ्टी उपकरण होने की वजह से सेफ्टी बेल्ट टूट गई और उनका भाई नीचे आ गिरा। चंदन कुमार का आरोप है कि मेरे भाई अमन की मौत के लिए केईसी/ मास इन्जीनियरिंग कंपनी जिम्मेदार है। कंपनी द्वारा दिए खराब सेफ्टी उपकरण के कारण यह हादसा हुआ है। सिहानी गेट थाने की पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Discussion about this post