गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के डासना में कचौड़ी के आठ रुपये मांगने पर ग्राहक सोनू ने कचौड़ी विक्रेता राशिद पर गरम तेल डाल दिया। इससे वह बुरी तरह झुलस गया। राशिद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में राशिद के भाई आशिप ने सोनू के खिलाफ मसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
डासना किला के पुराना बाजार में आसिफ कचौड़ी बेचते हैं। सोमवार को भाई राशिद दुकान पर बैठा था। पड़ोसी सोनू बेटी को गोद में लेकर आया और एक कचौड़ी खाई। कचौड़ी के आठ रुपये मांगने पर सोनू ने कहा कि पेटीएम कर दिए। राशिद ने चेक किया तो पैसे नहीं आए थे। राशिद के पैसे मांगने पर सोनू झगड़ने लगा और उसने गरम तेल से भरी कढ़ाई उसके ऊपर पलट दी।
मेडिकल में राशिद के गंभीर रूप से झुलसने की पुष्टि के हुई है। एसएचओ आरसी पंत का कहना है कि छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेंगे।