कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते दिन यानी मंगलवार को कोरोना के आकंड़ें 14 हजार के अधिक थे लेकिन आज मामलों में फिर से तेजी देखने को मिली है।
देशभर में आज बीते 24 घंटे के अंदर 18,313 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इस बीच एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 45 हजार हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे के अंदर 20,742 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। कुल मिलाकर अब तक 4,32,67,571 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं.
मिनिस्ट्री के मुताबिक, एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 0.33 फीसदी यानी 1,45,042 पहुंच गई है। जबकि देश के कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.47% दर्ज की गई थी। हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 4.31% फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.57 फीसदी हो गई।
वैक्सीनेशन का डेटा
देशभर में चल रही वैक्सीनेशन ड्राइव का आंकड़ा 202.79 करोड़ के पार पहुंच चुका है। बीते 24 घंटे के अंदर वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत अब तक 4,25,337 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है।
Discussion about this post