ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के जावली गांव में रहने वाले किसान के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की नकदी और कागजात चोरी कर लिए। पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्ज की है। जबकि दूसरे में शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।
जावली गांव में पत्नी और बेटे के संग रहने वाले मौजीराम ने बताया कि 18 जुलाई की रात खाना खाकर सभी अपने कमरों में सोने चले गए। खेत के रास्ते से चोर छत पर चढ़ा और अलमारी का ताला तोड़कर दो लाख 15 हजार रुपये नकद व जरूरी कागजात चोरी कर लिए। सुबह करीब 5 बजे बेटा अजीत चारा करने के लिए उठा तो खुला गेट देखकर अंदर गया, जहां पर उसे अलमारी का ताला टूटा मिला। इसकी सूचना भाई विनोद के मोबाइल से पुलिस को दी गई।
चोरी की दूसरी घटना की शिकार गरिमा गार्डन निवासी दीपा ने बताया कि पति पिछले दिनों ही हरिद्वार से कांवड़ लाने के लिए निकल गए थे। करीब सवा तीन बजे चोर लोहे की ग्रिल के सहारे ऊपर चढ़े और कमरे से अलमारी में पर्स निकाल लिया, जिसमें दस हजार रुपये की नकदी, मोबाइल, अंगूठी आदि थे को चोरी करके ले गए।
इसकी सूचना तुरंत सिकंदरपुर चौकी पहुंचकर दी। सहायक पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि एक मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज किया है, जबकि दूसरे मामले में मिली शिकायत की जांच चल रही है। चोरों को जल्द पकड़कर सामान बरामद करने का प्रयास जारी है।