लोनी। बंथला मार्ग प्रेमनगर कॉलोनी के सामने हार्डवेयर की दुकान में प्लाइवुड में दबने से घायल हुए एक मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने प्रेमनगर कॉलोनी स्थित दुकान संचालक समेत 3 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चांद मस्जिद मुस्तफाबाद कॉलोनी में नूर मोहम्मद परिवार के साथ रहते हैं। वह लकड़ी का काम करते हैं। उनका बेटा नदीम (26) लोनी प्रेमनगर कॉलोनी के सामने बंथला मार्ग स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में काम करता था। 17 जुलाई को वह रोज की तरह काम पर गया था। वह दुकान पर अन्य मजदूर के साथ सामान उठा रहा था। आरोप है कि उससे क्षमता से अधिक प्लाइवुड का भार उठवाया गया। जिससे वह प्लाइवुड के नीचे दब गया।
गंभीर हालत में उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। हालात में सुधार नहीं होने पर उसे आरएमएल दिल्ली रेफर कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। लोनी कोतवाली प्रभारी अजय चौधरी ने बताया कि जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
लोनी कोतवाली एसएचओ अजय चौधरी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुलफाम, दुकान मालिक इसरार और ठेकेदार हाजी हाशिम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।