गाजियाबाद। जिले में पिछले 24 घंटे में अलग अलग हादसों में 5 कांवड़ियों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
हला हादसा मसूरी थाना क्षेत्र के वेवसिटी के पास एनएच-9 पर हुआ। हरिद्वार से जल लेकर आ रहे तीन युवकों की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी राहुल, प्रिंस व जमशेद की मौत हो गई। तीनों अपने अन्य साथियों के साथ जल लेने के लिए निकले थे, लेकिन मेरठ के पास सब अलग-अलग हो गए थे। पुलिस मान रही है कि अगर हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच जाती।
दूसरी घटना कविनगर थाना क्षेत्र की है। दिल्ली के बलजीतनगर निवासी अजीत स्कूटी से हरिद्वार जल लेने के लिए गए थे। वापस लौटते समय बम्हैटा के सामने एनएच-9 पर अजीत की स्कूटी भी डिवाइडर से टकरा गई और उनकी मौत हो गई। दोनों हादसों में नींद की झपकी को कारण माना जा रहा है।
मोबाइल चार्ज करने के दौरान करंट लगने से कावड़िए की मौत
हिंडन पुल पुलिस चौकी के पास लगे कांवड़ शिविर में सोमवार को मोबाइल चार्ज करने के दौरान एक कावड़िए की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पुरानी सीमापुरी दिल्ली के 19 वर्षीय विक्की साथियों के साथ सोमवार शाम हरिद्वार से कावड़ लेकर दिल्ली जा रहे थे। रास्ते में साहिबाबाद कोतवाली की हिंडन पुल पुलिस चौकी के पास लगे कांवड़ शिविर में वह साथियों के साथ रुक गए। अपने साथ लाए लोहे के एक्सटेंशन को शिविर में लगे बिजली के बोर्ड में लगाकर मोबाइल चार्ज करने लगे। उनके एक्सटेंशन में करंट उतर गया। वह उसकी चपेट में आ गए। आनन-फानन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि एक्सटेंशन लोहे का होने की वजह से करंट उतरा था। मामले की जांच की जा रही है।
दूधेश्वरनाथ मंदिर में करंट लगने से बिजलीकर्मी की हुई मौत
वहीं गाजियाबाद में नगर कोतवाली क्षेत्र के दूधेश्वरनाथ मंदिर में रविवार देर रात करंट लगने से एक बिजलीकर्मी की मौत हो गई। बिजलीकर्मी घटना के समय बिजली का काम कर रहे थे और तार जोड़ते समय वह करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गए। लोगों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोतवाली प्रभारी अमित कुमार खारी ने बताया कि कुलदीप पुत्र मुनेश निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे। वह एक बिजली ठेकेदार के साथ काम करते थे। रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे वह मंदिर में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए तार जोड़ रहे थे। इस दौरान वह करंट की चपेट में आकर झुलस गए थे।
Discussion about this post