अखिलेश बोले- निर्माण में डकैती, बड़े-बड़े नेता आए, अब दिख रहे बड़े-बड़े गड्ढे

कन्नौज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकार्पण के कुछ दिन बाद ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में आईं खामियों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कि बड़े-बड़े नेता आए और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे में लूट हुई है, बल्कि डकैती हुई है और इसके लिए तो कुछ और शब्द भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

कन्नौज जिले के तिर्वा में अखिलेश यादव सपा नेता कंचन कन्नौजिया के पुत्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया और बताओ पांच-छह दिन बाद ही एक्सप्रेस-वे में गड्ढे होने लगे, दरारे आने लगीं। जगह-जगह परेशानियां हो गईं। पूरे प्रदेश में मेडिकल कॉलेज खेाले जाने के सरकार के दावे पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए।

अखिलेश ने कहा कि तिर्वा में कैंसर अस्पताल बनाया था। भाजपा की पांच साल की सरकार निकल गई, डॉक्टर नहीं तैनात हो पाए। मेडिकल कॉलेज के संचालन को बजट न देने का आरोप भी उन्होंने सरकार पर लगाया। कहा कि पता करना चाहिए कि सरकार आखिर पैसा कहां ले जा रही है।

Exit mobile version