गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र के में एक भाजपा नेता से कारोबारी ने झांसा देकर 16 लाख रुपये हड़प लिए। अब भाजपा नेता अपने पैसे वापस मांग रहे हैं तो आरोपित उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिहारी नगर निवासी राजीव अग्रवाल भाजपा के नेता हैं। उनका सिहानी गेट मार्केट में कपड़ों का कारोबार है। राजीव का कहना है कि आरोपित मनोज कुमार गर्ग से उनकी जान पहचान थी। जून 2019 में मनोज ने उनसे कहा कि उन्हें व्यापार में घाटा हो गया है और बैंक से लोन लिया हुआ था। बैंक से रिकवरी के आदेश हो चुके हैं और मेरी बिल्डिंग पर सील लग जाएगी। यह कहकर मनोज ने उनसे 16 लाख रुपये 15 दिन के लिए मांगे। 15 दिन पूरे होने पर उन्होंने पैसे वापस मांगे तो आरोपित टालमटोल करता रहा। बार-बार कहने पर उन्हें 16 लाख रुपये का चेक दिया गया। जब यह चेक बैंक में लगाया गया तो इस चेक को आरोपितों ने स्टाप कराया हुआ था।
आरोप है कि जब वह आरोपितों की दुकान पर पैसे मांगने गए तो वहां मनोज गर्ग, उनकी पत्नी अनुपम गर्ग व बेटे पुलकित गर्ग ने अभद्रता की और गाली-गलौज करते हुए झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी।
नगर कोतवाली प्रभारी अमित कुमार खारी का कहना है कि मामले में मनोज गर्ग, अनुपम गर्ग, पुलकित गर्ग, अरविद प्रभात व धर्मेंद्र सिंह पंवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
Discussion about this post