गाजियाबाद। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का परीक्षा परिणाम शुक्रवार सुबह जारी हो गया। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार अंक मिले तो विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। दसवीं और बारहवीं के घोषित हुए नतीजों में एक बार फिर छात्राओं ने परचम लहराया है।
शास्त्रीनगर उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स की कॉमर्स की छात्रा वंशिका गर्ग ने 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। न्यू एरा स्कूल के अनमोल अहसास सरन, उत्तम स्कूल की खुशी अग्रवाल और जयपुरिया स्कूल की रीति वर्मा 99.6 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त रूप से जनपद में दूसरे स्थान पर रहे। 12वीं में तीसरे स्थान पर छह विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया। डीपीएसजी मेरठ रोड की छात्रा संस्कृति अग्रवाल, कृति शर्मा, सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल की चाहत गर्ग, उत्तर स्कूल की अर्याशा सिंह व दिव्या जैन और न्यू एरा स्कूल की सौम्या दिलवाल ने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए।
12वीं में 99.2 प्रतिशत अंक पाने वाली छह छात्राओं में डीपीएसजी मेरठ रोड की गार्गी सिंह, ग्रेसी गुप्ता, ध्रुव सिंघल, नेहरू वर्ल्ड स्कूल की सावी अरोड़ा व वनीशा सिंह और सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल की छात्रा दिया शर्मा शामिल रहीं। 12वीं में पांचवें स्थान पर नेहरू वर्ल्ड स्कूल की शिवी अग्रवाल और अन्विता ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए। एलके इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा दिपांशी गुप्ता ने 95.8 प्रतिशत अंक मिले हैं।
वहीं 10वीं के परिणाम में चार विद्यार्थियों ने 99.8 फीसदी अंक हासिल कर जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया। दसवीं में डीपीएसजी मेरठ रोड की छात्रा आशी बी. बंसल, सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की छात्रा आरोही यादव, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल की छात्रा त्रिशा और छात्र कनव चौधरी संयुक्त रूप से टॉपर बने। उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स 99.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में दूसरा स्थान पाया। दसवीं में तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से पांच विद्यार्थी रहे। डीपीएसजी मेरठ रोड की छात्रा श्रुति, यशि सिंघल, कुणाल, ऋषभ रंजन और इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल के पार्थ पाराशर 99.4 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे।
Discussion about this post