गाजियाबाद: छात्रा से छेड़छाड़ के बाद इंस्टाग्राम पर डाली वीडियो, एक नाबालिग छात्र गिरफ्तार

गाजियाबाद। कोतवाली क्षेत्र में नौवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ और घटना की वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करने का मामला सामने आया है। पांच नाबालिग छात्रों ने कोचिंग सेंटर के बाहर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 11वीं कक्षा का छात्र है और नाबालिग है।

नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि वह प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी 13 वर्षीय बेटी नौवीं कक्षा में पढ़ती है। आसपास क्षेत्र में ही रहने वाले पांच नाबालिग छात्र उनकी बेटी को स्कूल और कोचिंग आते-जाते समय परेशान करते हैं। वह कभी रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करते हैं तो कभी रास्ते से निकलते वक्त आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं। पीड़ित पिता का कहना है कि करीब एक सप्ताह पहले पांचों आरोपियों ने उनकी बेटी को कोचिंग सेंटर के बाहर घेर लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की। एक आरोपी ने उनकी बेटी का हाथ पकड़ लिया। उनकी बेटी ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसका हाथ मोड़ दिया।

पीड़ित का कहना है कि चार आरोपियों ने उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की तो एक आरोपी ने छेड़छाड़ की वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड की। इसके बाद इंस्टाग्राम पर उनकी बेटी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी लिखकर छेड़छाड़ की वीडियो वायरल कर दी। पीड़ित पिता का कहना है कि आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी। इससे उनका घर से निकलना दूभर हो गया और छात्रा ने डर से स्कूल जाना छोड़ दिया था। धमकी से बेटी कई दिनों तक सहमी रही, जिसके बाद परिजनों को घटना का पता चला।

वहीं पुलिस ने एक छात्र को हिरासत में लिया है, पुलिस के अनुसार छात्र ने पूछताछ में बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए छात्रा का वीडियो बनाकर उस पर गाना लगाकर वायरल कर दी। आरोपी छात्र ने वीडियो पर छात्रा के लिए भद्दी टिप्पणी भी लिखी। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। नगर कोतवाली थाना प्रभारी अमित कुमार खारी का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Exit mobile version