गाजियाबाद: इंजीनियर युवती को दहेज के लिए व्हाट्सएप पर दिया तीन तलाक, रिपोर्ट दर्ज

गाजियाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र की एक इंजीनियर महिला को उसके पति ने दहेज को लेकर वाट्सएप पर तीन तलाक दे दिया। अब आरोपी ससुरालियों ने फोन बंद कर परिवार से संपर्क खत्म कर दिया है। महिला की शिकायत पर आरोपित पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज और मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम-2019) के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई।

महिला के पिता के मुताबिक, उनकी इंजीनियर बेटी की शादी दिसंबर 2021 को ग्राम महुआरी अफलेपुर थाना करीमुद्दीनपुर जिला गाजीपुर के मोहम्मद दिलशाद से हुई। आरोप है कि निकाह के अगले दिन ही दिलशाद ने बेटी से मारपीट की और कार व दो लाख रुपये की मांग की। अब वह उसे घर छोड़कर चला गया है। ससुराल पक्ष के लोग उनकी छोटी बेटी की शादी में भी नहीं पहुंचे। तब बड़ी बेटी ने बताया कि दिलशाद ने निकाह के 23 दिन बाद ही दहेज न मिलने पर व्हाट्सएप पर उन्हें तीन तलाक दे दिया।

महिला के पिता के मुताबिक, वाट्सएप पर बेटी को मिले तलाक के बारे में उन्होंने धर्मगुरु से सलाह ली। धर्मगुरु ने बताया कि वाट्सएप पर तलाक हो गया। इस पर उन्होंने इसकी खोड़ा थाने में शिकायत दी। पुलिस ने दिलशाद, राशिदन निशा, दिलशाद की बहन रेश्मा, बहनोई नसरूद्दीन, छोटी बहन रेश्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version