गाजियाबाद: दुुहाई नाले को लेकर डीएम सख्त, मुख्य अभियन्ता संग खुद करेंगे निरीक्षण

गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गाँधी सभागार में बीते बुधवार दोपहर 01 बजे जिला व्यापार बन्धु बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें फूड प्रोफेशनल्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से केशरी कुमार मिश्र ने जानकारी दी कि दुहाई स्थित मेरठ रोड के किनारे बना नाला अधूरा है। ऐसे में जल निकासी बाधित होने की वजह से जगह-जगह जल भराव के साथ ही गंदगी व कूड़ा एकत्रित है।

जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए गाजियाबाद नगर निगम के मुख्य अभियन्ता नरेन्द्र चौधरी ने बताया कि जल भराव का प्रमुख कारण नाले का लेबल मैच न करना करना है। इस जवाब से असंतुष्ट जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अवगत कराया कि पीडब्यूडी की कोई ऐसी सड़क नहीं बनती है, जिसके किनारे नाला न बना हो। कहीं नाला कवर्ड है तो कहीं केवल दीवार के सहारे है। प्रायः सड़क व आसपास की धूल व कूड़े नाले में इकट्ठा होते रहते हैं। धीरे-धीरे नाला पट जाता है और जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में अच्छे से मैनुअल सफाई कराने पर नाला अपने अस्तित्व में आ जाएगा।

इस दौरान डीएम ने कहा कि वे दो दिन पूर्व नगर आयुक्त के साथ स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने अवगत कराया कि शीघ्र ही मुख्य अभियन्ता को साथ लेकर नाले की वास्तविक स्थिति को दिखाते हुए आवश्यक समाधान कराएंगे।

Exit mobile version