वंदे भारत, राजधानी, दुरंतो एवं शताब्दी एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को चाय एवं पानी से रेलवे ने भले ही सर्विस चार्ज से छूट दे दी हो लेकिन संबंधित ट्रेनों में नाश्ता और भोजन की बुकिंग यात्रियों को पहले ही करवानी होगी। ऐसा न करने पर अगर यात्री सफर के दौरान नाश्ता या भोजन की डिमांड करते हैं तो उन्हें सर्विस ट्रैक्स के रूप में पहले की तरह अब भी 50 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे।
पिछले दिनों ही भोपाल शताब्दी में 20 रुपये की चाय के लिए 50 रुपये सर्विस टैक्स लिए जाने के मामले में रेलवे की खासी किरकिरी हुई। उसी के बाद रेल मंत्रालय की तरफ से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी ) को एक सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें प्रीमियम ट्रेनों में लगने वाले सर्विस चार्ज को हटा दिया है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर टिकट बुकिंग के दौरान यात्री नाश्ता या खाने की बुकिंग नहीं करवाते हैं तो उन्हें सफर के दौरान 50 रुपये सर्विस चार्ज देना होगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस का नया रेट
एक्जीक्यूटिव क्लास
सुबह की चाय – 15 रुपये
नाश्ता – 155 रुपये (ऑफ बोर्ड,), 205 रुपये (ऑन बोर्ड)
लंच/डिनर – 244 रुपये (ऑफ बोर्ड,), 294 रुपये (ऑन बोर्ड)
शाम की चाय व स्नेक्स- 105 रुपये (ऑफ बोर्ड,), 155 रुपये (ऑन बोर्ड)
चेयर कार:
सुबह की चाय – 15 रुपये
नाश्ता – 122 रुपये. (ऑफ बोर्ड,) , 172 रुपये (ऑन बोर्ड)
लंच/डिनर – 222 रुपये (ऑफ बोर्ड,), 272 रुपये (ऑन बोर्ड)
शाम की चाय व स्नैक्स- 66 रुपये (ऑफ बोर्ड,), 116 रुपये (ऑन बोर्ड)
Discussion about this post