गाजियाबाद: ग्राहक बनकर बाप-बेटी ने आंखों में मिर्च झोंक कर चेन लूटी, बेटी पकड़ी गई

गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मालीवाड़ा में एक ज्वेलरी की दुकान में ग्राहक बनकर आए बाप-बेटी ने जेवर खरीदने के बहाने ज्वेलर व उनके कर्मचारी की आंख में मिर्च झोंककर सोने की चेन लूट ली। दुकानदार ने बेटी को पकड़ लिया लेकिन बाप चेन लेकर फरार हो गया।पूरी वारदात ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। युवती को ज्वेलर्स ने पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले में आरोपी युवती से पूछताछ शुरू कर दी है।

कविनगर के जे-ब्लाक निवासी मानव गर्ग की मालीवाड़ा में श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बुधवार शाम करीब सात बजे वह अपने कर्मचारी अभिषेक वर्मा के साथ दुकान पर बैठे हुए थे। इस दौरान एक युवती और पुरुष वहां पहुंचे और सोने की चेन दिखाने के लिए कहा। कैमरे की फुटेज में नजर आ रहा है कि बदमाश ने चैन को गले में डालकर देखा। उसने कहा कि चेन पसंद आ गई है। इसे पैक करने के लिए मानव को देने लगा। मानव ने जैसे ही हाथ बढ़ाया, बदमाश की बेटी ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। इसके बाद पास ही बैठे अभिषेक की आंखों में भी इसे डाल दिया।

वे दोनों संभल पाते, इससे पहले ही बदमाश शो-रूम से बाहर निकल गया और भाग निकला। उसकी बेटी ने भी दौड़ लगा दी लेकिन अभिषेक व मानव ने आंखों में मिर्च होने के बावजूद हिम्मत दिखाकर युवती को दबोच लिया। इस बीच अभिषेक व युवती के बीच काफी धक्का-मुक्की भी हुई लेकिन वह युवती को दबोचने में कामयाब रहे। जबकि बदमाश चेन लेकर फरार हो गया।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की। युवती ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम रिया और पिता का अशोक बताया। दोनों मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। कुछ समय से राजनगर एक्सटेशन में रह रहे हैं। उसने कहा कि पिता पहले गाड़ी चलाते थे लेकिन कुछ समय से कोई काम नहीं है। उसकी नौकरी भी छूट गई। उसे कोरोना हुआ था, उपचार में काफी पैसा खर्च हुआ। इससे कर्ज हो गया। कर्ज चुकाने के लिए लूट की साजिश रची। सीओ सेकेंड आलोक दुबे ने बताया कि युवती के पिता से फोन पर बात हुई है। उसने कहा है कि वह लेकर आ रहा है।

Exit mobile version