गाजियाबाद। गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में फ्लैट दिलाने के नाम पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल, यूपी रेरा पर शिकायत दर्ज करवा दी है। साथ ही उन्होंने जीडीए को भी इस प्रकरण की सूचना दी है।
कविनगर थाना क्षेत्र के विला आनंदम मेरठ रोड निवासी प्रभात कुमार पुत्र बलराम सिंह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उन्होंने राजनगर एक्सटेंशन में वीवीआईपी मंगल परियोजना में नवंबर 2019 में 2580 वर्ग फीट का प्रीमियम फ्लैट बुक किया था। प्रभात कुमार ने बताया कि इस सोसायटी के सम्बन्ध में उन्होंने एक विज्ञापन के जरिए जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने अलग अलग किश्तों में बिल्डर को करीबन 43 लाख रुपए दे दिए।
पीड़ित का आरोप है कि रकम लेने के बावजूद बिल्डर ने फ्लैट पर कब्जा नहीं दिया है। उन्होंने इस सम्बन्ध में कई बार बिल्डर और सीएमडी से सम्पर्क किया लेकिन वो फ्लैट उपलब्ध नहीं करवा रहे हैं। बिल्डर द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बताया कि उन्होंने जब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में जानकारी ली तो पता चला कि वीवीआईपी मंगल परियोजना के जिस फ्लैट को उन्होंने बुक करवाया था, उसका नक्शा ही पास नहीं हुआ है। जिसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की। साथ ही जीडीए को बिल्डर के खिलाफ एक्शन लेने का अनुरोध किया है।