गाजियाबाद। दयानन्द नगर के सुशीला मॉडल स्कूल में 8-12वीं कक्षा के चयनित छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें गंगा हाउस के छात्रों ने इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जीत हासिल की।
कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रधानाचार्य स्वीटा ओझा ने रिबिन काटकर किया। इसके बाद खेल की पहली पारी की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता में सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय प्रबन्धक भावना अग्रवाल ने विजयी टीमों को पुरुस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने कहा कि बच्चों के चहुमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए विद्यालय समय-समय पर इस तरह की खेल प्रतियोगिता का आयोजन करता रहा है। प्रधानाचार्य स्वीटा ओझा ने कहा कि छात्र शिक्षा के साथ-साथ खेल के माध्यम से विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।