नूंह। हरियाणा के नूंह जिले स्थित मेवात में बेखौफ माफियाओं ने अवैध खनन रोकने गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह विश्नोई की को डंपर से उड़ा दिया। डंपर से कुचले जाने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
डीएसपी सुरेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि अरावली हिल्स के पास खनन माफिया अवैध खनन करा रहा है। इसी के बाद वे मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने मौके पर खनन कर रहे माफिया को रोकने का प्रयास किया तो उन लोगों ने DSP पर पत्थरों से भरा डंपर चढ़ा दिया। उस समय डीएसपी सुरेंद्र सिंह अपनी सरकारी गाड़ी के पास खड़े थे। डंपर की टक्कर से वह नीचे गिर गए और डंपर उनके ऊपर से निकल गया।
सुरेंद्र सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
हरियाणा के एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर संदीप खिरवार का कहना है, ‘हमें दोपहर 12 बजे के करीब सूचना मिली थी। इस मामले में हम बहुत सख्त ऐक्शन लेंगे। दोषियों को पकड़ने के लिए हरियाणा पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। जनता में कानून का विश्वास और बढ़ाएंगे। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे। अवैध खनन के खिलाफ हमारा ऐक्शन चल रहा था।
DSP सुरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में गृहमंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है। विज ने कहा कि मैंने कार्रवाई के सख्त आदेश दिए हैं। जितनी फोर्स लगानी पड़ी, हम लगाएंगे। विज ने कहा कि आसपास के जिलों की फोर्स भी लगानी पड़े तो भी लगाने में नहीं चूकेंगे। उन्होंने कहा कि हम खनन माफियाओं को किसी कीमत पर नहीं बख्शेंगे।
Discussion about this post