गाजियाबाद। दिल्ली पुलिस ने तीन साल से फरार एक युवती को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। युवती ने नशीली चाय पिलाकर ट्रेवल एजेंसी मालिक को बेहोश किया और फिर अश्लील फोटो-वीडियो खींचकर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर 11 लाख रुपए वसूल लिए थे। पुलिस से बचने के लिए युवती पिछले तीन साल से अपने ठिकाने बदल रही थी।
पुलिस ने कहा कि यह घटना नजफगढ़ निवासी पीड़ित के साथ 2018 में घटित हुई, जो उत्तर प्रदेश के कौशांबी में ट्रैवल एजेंसी का मालिक है। शिकायतकर्ता के अनुसार, 5 मई 2018 को उसका ड्राइवर रमेश लाल लगभग 2-3 बजे उसके कार्यालय में आया और उसे गाजीपुर बस डिपो के सामने एक टावर बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर अपना किराए का कमरा दिखाने के लिए ले गया। वहां पर एक युवती वंदना राजपूत आई। उसने खुद को रमेशलाल की पत्नी बताया। फिर वह चाय लेकर आई।
चाय पीते ही ट्रेवल एजेंसी मालिक बेहोश हो गया। जब एक घंटे बाद उसे होश आया तो उसने खुद को खाट पर पूरी तरह नग्न अवस्था में पाया। जब उसने रमेश लाल से इसके बारे में पूछा, तो दोनों ने उसे बताया कि उन्होंने उसका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किया है और तस्वीरें खींच ली हैं। यह सुनते ही वह डर गया। इसके बाद रमेश लाल और वंदना राजपूत ने अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर उससे पैसा वसूलना शुरू कर दिया। उसने मांग के अनुसार उन्हें 11 लाख रुपये दे दिए।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) रोहित मीणा ने बताया कि घटना के एक साल बाद प्राथमिकी दर्ज की गई, जब युवती ने पीड़ित से फिर पांच लाख रुपए मांगे। उसने पैसे नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि तीन सालों तक आरोपी महिला वंदना एफआईआर दर्ज होने के बाद लगातार अपना पता बदलती रही लेकिन पुलिस को उसकी गतिविधि के बारे में जानकारी मिली और उसे गाजियाबाद के फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया गया।
युवती ने पुलिस को बताया कि वह उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पैदा हुई और उसने बीएससी तक की पढ़ाई की है। परिवार में मां, एक बड़ी बहन और छोटा भाई है। पिता किसान थे जिनकी 2012 में मौत हो चुकी है। डीसीपी ने बताया कि पिता की मौत के बाद वह नोएडा आ गई और एक कंपनी में प्राइवेट नौकरी करने लगी। पुलिस ने उसके पास से सिम कार्ड बरामद किया है जिसे वसूली के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
Discussion about this post