गाजियाबाद। कस्बा पुलिस चौकी के सामने दिल्ली मेरठ मार्ग पर शुक्रवार देर रात मेरठ की ओर जा रही एक कार में भीषण आग लग गई। आग लगते ही परिवार दहशत में आ गया। चौकी पुलिस ने किसी तरह कार के खिड़की खोलकर आग में फंसे परिवार को बाहर निकाला। आग लगने के बाद मुख्य मार्ग पर जाम लग गया। आग को देख जुटे राहगीर मदद करने के बजाय मोबाइल से वीडियो बनाते रहे।
जनपद मेरठ के नौचंदी स्थित करीम नगर कॉलोनी निवासी इलियास पुत्र रफीक अपनी पत्नी जुबेदा, पुत्र साहिल व साहिब और पुत्री निशा के साथ शुक्रवार देर रात दिल्ली से मेरठ लौट रहे थे। जैसे ही वह दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित कस्बा पुलिस चौकी के समीप पहुंचे तभी अचानक कार में आग लग गई। आग लगते ही कार की खिड़कियां जाम हो गईं। किसी को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और आग तेजी से फैल गई।
कार में लगी आग देखकर वहां से गुजर रहे लोग रुक गए और घटना को मोबाइल में कैद करने लगे लेकिन किसी ने नजदीक जाने की कोशिश नहीं की। शौरगुल सुनकर चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह बाहर आए। उन्होंने पुलिसकर्मियों की मदद से खिड़कियों को खोला। इसके बाद परिवार के लोग एक-एक करके बाहर आए। सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। मगर तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। इसके बाद कारोबारी ने दूसरी कार का इंतजाम किया और मेरठ के लिए रवाना हुए।
इलियास ने कहा कि अगर पुलिसवाले मदद के लिए न आते तो उनका जीवित बचना मुश्किल था। कार से निकलने का कोई रास्ता ही नहीं था। अंदर दम घुटे जा रहा था। बच्चों की हालत बिगड़ गई थी। सब चिल्ला रहे थे और ऊपर वाले को याद कर रहे थे। तभी पुलिसवाले आ गए।
इस हादसे के बाद दिल्ली मेरठ मार्ग पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। मेरठ की ओर जाने वाले साइड में भीषण जाम लग गया। कार में आग लगने और पूरे परिवार के फंसे होने के बावजूद जमा लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया। घटना को मोबाइल में कैद करने के चक्कर में कई बार बेकाबू हुई।