उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले में सरकारी स्कूल में टीचर ने 5 साल की मासूम बच्ची की होमवर्क ना करने की वजह से पिटाई कर दी। बच्ची जब अपने घर पहुंची तो उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। परिवारवालों ने स्कूल में शिकायत दर्ज कराई। टीचर ने उल्टे परिजन से सुलहनामा लिखवा लिया और किसी को ना बताने की हिदायत भी दी। हालाँकि छात्रा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। इस पर बीएसए ने प्रधान शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।
मामला उन्नाव के असोहा ब्लॉक के इस्लामनगर प्राथमिक विद्यालय का है। यहां सुशीला कुमारी शिक्षामित्र हैं। सुशीला पर आरोप है कि उन्होंने इस्लाम नगर के रहने वाले रमेश कुमार की बेटी तन्नू को होमवर्क पूरा न करने की वजह से पीटा। अफसरों की जांच में पता चला है कि यह वीडियो 9 जुलाई का है।
उधर, उन्नाव में टीचर के द्वारा कक्षा 3 में पढ़ने वाली छात्रा तनु को थप्पड़ मारने के मामले में टीचर सुशीला कुमारी के खिलाफ खण्ड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने थाना असोहा में मारपीट के सम्बंध में तहरीर देकर एससी/एसटी और धारा 323 में मुकदमा दर्ज कराया है। बीएसए संजय तिवारी ने शिक्षामित्र शिक्षिका का मानदेय रोकने के आदेश दिए हैं। वहीं लापरवाही पर हेड मास्टर को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
Discussion about this post