कोहिमा। पूर्वोत्तर के लोगों की छोटी आंखों का अक्सर मजाक उड़ाया जाता है लेकिन नागालैंड के उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री तेमजेन इमना अलांग ने छोटी आंखों को लेकर कुछ ऐसा कहा है कि इसे सुनकर आप भी मुस्कुरा उठेंगे। उन्हें सुनने वाले जमकर तालियां भी बजा रहे हैं। इमना अलांग नागालैंड भाजपा के अध्यक्ष भी हैं। सोशल मीडिया पर उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की जमकर तारीफ हो रही है।
भाजपा नेता तेमजेन इमना अलांग किसी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान वह कहते हैं कि लोग कहते हैं कि पूर्वोत्तर वालों की आंखें बहुत छोटी होती हैं। लेकिन छोटी आंखें होने के बावजूद हम सबकुछ साफ-साफ देख लेते हैं। इसके बाद वह कहते हैं कि आंखों के छोटा होने से इसमें बहुत ज्यादा गंदगी भी नहीं जाती है। तेमजेन यहीं नहीं रुकते, वह कहते हैं सिर्फ इतना ही नहीं, आंखें छोटी होने के चलते जब कोई कार्यक्रम बहुत लंबा चल रहा होता है तो हम मंच पर सो भी जाते हैं और नींद पूरी कर लेते हैं।
लोग कहते हैं कि पूर्वोत्तर के लोगों की आँख छोटी होती है। पर छोटी आँख होने के फायदे भी हैं…
सुनिए नागालैंड बीजेपी के अध्यक्ष तेमजेन इमना अलॉन्ग को। #Nagaland #BJP #temjenimnaalong pic.twitter.com/34XZ1aMxVa
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) July 8, 2022
नॉर्थईस्ट की आवाज पहुंचाने के लिए शुक्रिया
सोशल मीडिया तेमजेन इमना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। असम के राष्ट्रपति हेमंत बिस्वा सरमा ने इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि मेरे भाई इमना अलांग पूरी फॉर्म में हैं।
इसके बाद इमना अलांग ने भी उन्हें जवाब दिया है। इसके अलावा उन्होंने पत्रकार का भी शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने इस वीडियो को शेयर किया था। इमना ने लिखा कि नॉर्थईस्ट की आवाज को लोगों तक पहुंचाने के लिए शुक्रिया।
Discussion about this post