गाजियाबाद। कांग्रेस की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और प्रदेश प्रवक्ता डोली शर्मा को कराची पाकिस्तान से ट्विटर पर जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने उस शख्स की ट्वीटर प्रोफाइल और धमकी वाले कमेन्ट को साझा किया है हालाँकि ट्वीटर ने फिलहाल धमकी भरे ट्वीट को डिलीट कर दिया है।
डोली शर्मा का कहना है कि 6 जुलाई को उनके पिता पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज के घर पर दिल्ली के एक अधिवक्ता मिलने के लिए आए थे जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसी तस्वीर पर राव तहसीन काशिफ आईडी से कांग्रेस नेत्री को अभद्र बातें बोलकर एके-47 से मारने की धमकी दी गई।
हालांकि यह धमकी किस वजह से दी गई है अभी इसके बारे में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। कांग्रेस नेत्री ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तान या विशेष धर्म के प्रति कोई टिप्पणी भी नहीं की थी, इसके बावजूद धमकी मिलना अकारण है।
उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी और लिंक रोड थाना पुलिस व साइबर सेल प्रभारी को लिखित शिकायत भेजकर अपनी और परिवार वह इलाके की सुरक्षा की मांग की है। डोली शर्मा का कहना है कि ट्विटर पर और लिखित शिकायत देने के बाद भी अभी तक उन्हें प्रशासन की तरफ से संपर्क नहीं किया गया है।
Discussion about this post