गाजियाबाद। राजनगर रेसिडेंसी सोसाइटी में आगामी रविवार (10 जुलाई) को सुबह 10 बजे से निःशुल्क कैंसर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य एवं कैंसर जाँच के साथ ही जरूरतमंदों के लिए यथासंभव दवाइयाँ भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। यह जाँच श्री जगन्नाथ कैंसर चैरिटेबल इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर, दुहाई, गाजियाबाद के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की टीम द्वारा जाँच की जाएगी।
डॉ. वैभव अग्रवाल (फिजीशियन) ने जानकारी देते हुए बताया कि मैमोग्राफी द्वारा स्तन कैंसर की जाँच सहित मधुमेह (Diabites) एवं रक्त चाप (B.P) की निःशुल्क जाँच की जाएगी। डॉ. अग्रवाल ने सोसाइटी निवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने व अधिक से अधिक संख्या में इस कैंप का लाभ लेने की अपील की।
बता दें कि मल-मूत्र से खून आना, भूख न लगना, वजन घटना, छाती में दर्द, थकावट, सांस लेने में तकलीफ, शरीर में गांठ आदि कैंसर के प्रमुख लक्षण हैं। ऐसे में शुरुआती दौर में कैंसर की जाँच होने पर इसका इलाज अधिक प्रभावी सबित होता है।
श्री जगन्नाथ कैंसर चैरिटेबल इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर में सेवा दे रहीं डॉ. हिना सिंह ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने व समय-समय पर चेकअप कराने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि महिलाओं में होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर की संभावना सबसे अधिक होती है। ब्रेस्ट के आकार में बदलाव, गांठ बनना, पानी निकलना आदि इसके प्रमुख लक्षण हैं। ऐसे में आशा है कि राजनगर रेसिडेंसी सोसाइटी की महिलाएँ अपना स्वास्थ्य जाँच करवाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा अवश्य देंगी।