गाजियाबाद: पड़ोसी को फंसाने के लिए व्यापारी को भेजा था धमकी का स्पीड पोस्ट

लोनी। भारतीय व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री देवेंद्र ढाका को कन्हैया लाल की तरह स्पीड पोस्ट से धमकी देने के मामले में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपने पड़ोसी को फंसाना चाहता था। इसलिए उसके नाम से व्यापारी नेता को धमकी भरा पत्र भेजा था।

लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की इंद्रापुरी कालोनी में देवेंद्र ढाका परिवार के साथ रहते हैं। उनका कालोनी के बाहर इलेक्ट्रॉनिक शोरूम है। वह भारतीय व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री हैं। चार जुलाई की शाम छह बजे उन्हें एक स्पीड पोस्ट से पत्र मिला था। पत्र खेकड़ा सदर पठान निवासी अपर कोट के नाम से भेजा गया था जबकि लिफाफे पर सदर पठान अपर कोट लोनी लिखा था। जिसमें लिखा था कि उदयपुर के कन्हैया लाल के बाद अब तू मरने को तैयार हो जा। तू मुसलमानों के खिलाफ पोस्ट डालता है। मैं तुझे खुला चैलेंज देकर मारूंगा। पठान छुपकर वार नहीं करते। अपनी और अपने बेटे रचित की उल्टी गिनती शुरू कर दे। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर सुरक्षा के लिए दो कांस्टेबल तैनात किए थे।

बार्डर थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र पवार ने बताया कि सदर पठान को हैंडराइटिग मिलान व पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उसकी हैंडराइटिग पत्र से मैच नहीं हुई। पुलिस पूछताछ में सदर पठान ने अपने पड़ोसी अधिवक्ता परवेज अली पर शक जाहिर किया। सर्विलांस व मुखबिर की सूचना के आधार पर गुरुवार दोपहर उसे गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में उसने बताया कि कुछ माह पूर्व बिजली का तार डालने को लेकर उसका सदर पठान से झगड़ा हो गया था। तभी से उसे फंसाने की फिराक में था। उसने बताया कि नुपुर शर्मा के दिए बयान से देश का माहौल गर्म था। इसी मुद्दे को लेकर कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई थी। यदि देवेंद्र ढाका को भेजे पत्र से मामला बढ़ता तो सदर पठान फंस जाता। पुलिस ने परवेज अली निवासी अपर कोट को न्यायालय में पेश कर दिया। कोर्ट ने आरोपित को जमानत दे दी है।

Exit mobile version