गाजियाबाद: जर्मन शेफर्ड डॉग का स्कूल जा रहे बच्चे पर हमला, एफआईआर दर्ज

गाजियाबाद। जनपद में राजनगर एक्सटेंशन में एक जर्मन शेफर्ड डॉग ने स्केटिंग कर रहे पांच वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। हालाँकि इस हमले में वो बाल-बाल बच गया। बच्चे के पिता ने डॉग मालिक के खिलाफ थाना नंदग्राम में केस दर्ज कराया है।

राजनगर एक्सटेंशन की गौर कैसकेड्स सोसाइटी के टॉवर-1 में अभय कुमार परिवार सहित रहते हैं। अभय के अनुसार, 6 जुलाई यानी बुधवार सुबह उनकी पत्नी अनीता सिंह बेटे शाश्वत प्रताप सिंह को स्कूल छोड़ने रही थीं। शाश्वस्त स्कूटर स्केटिंग करते आगे चल रहा था, उसके साथ में एक बच्चा और दौड़ लगा रहा था। इसी दौरान वहां अनिरुद्ध पंवार अपने जर्मन शेफर्ड डॉग को टहला रहे थे, अचानक ही डॉग बच्चे की ओर बढ़ा तो अनिरुद्ध पंवार ने उसे जंजीर से खींच लिया वहीं बच्चा जमीन पर गिर पड़ा।

इसके बाद डॉग ने फिर से उसकी ओर बढ़ने की कोशिश की तो डॉग मालिक ने उसकी जंजीर खींचकर बच्चे से दूर किया। इसके बाद पीछे से बच्चे की मां दौड़कर आ गयी। साथ ही अनिरुद्ध पंवार भी बच्चे के पास पहुँच गए और उसे उठा लिया।

विरोध करने पर अभद्रता
अभय कुमार का आरोप है कि जब डॉग मालिक अनिरुद्ध पंवार की पत्नी को इस बारे में बताया। इस पर उन्होंने अभद्रता की और न ही इस घटना पर कोई अफसोस जताया। अभय की तहरीर पर नंदग्राम थाना पुलिस ने अनिरुद्ध पंवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version