पटना। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद का इलाज अब दिल्ली के एम्स में होगा। राबड़ी आवास में सीढ़ी से गिरने के बाद वो तीन दिनों तक पटना के निजी अस्पताल के आइसीयू में एडमिट थे। बेहतर इलाज के लिए बुधवार को उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है।
दिल्ली पहुंचने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद सुप्रीमो के हेल्थ के बारे में जानकारी दी है। तेजस्वी यादव ने दिल्ली में बताया कि एम्स में लालू यादव का पहले भी लंबे वक्त तक इलाज हो चुका है। इसलिए यहां के डाक्टर राजद सुप्रीमो के बीमारियों की हिस्ट्री जानते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राबड़ी आवास में सीढ़ी से गिरने के बाद लालू यादव की शरीर में तीन जगह फैक्चर हुआ है। जिसके बाद उनके शरीर लॉक हो चुका है। बॉडी में मूवमेंट नहीं है। लालू यादव को बहुत सारी दवाएं दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि एम्स में लालू यादव का पूरा चेकअप होगा। उसके बाद डॉक्टरों की टीम तय करेगी कि आगे कैसे इलाज करना है।
तेजस्वी ने कहा कि एक बार आरजेडी अध्यक्ष की तबीयत बेहतर हो जाए उन्हें सिंगापुर ले जाने के लिए डाक्टरों से बात की जाएगी। उनके किडनी ट्रांसप्लांट की बात भी चल रही है। उनका क्रेटनिन चार से छह तक पहुंच गया था। चेस्ट में भी दिक्कत हो गई थी।
वहीं राबड़ी देवी ने समर्थकों से अपील की है कि चिंता नहीं करें आरजेडी अध्यक्ष के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करें। राबड़ी देवी ने लालू यादव के चाहने वालों से अपील की है कि वे लोग परेशान ना हों। चिंता की कोई बात नहीं है। राजद अध्यक्ष पहले से ठीक हैं। आप सभी दुआ कीजिए कि वे जल्द आपके बीच हों।
Discussion about this post