गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने एक गैंग का पर्दाफाश किया है, जो फर्जी तरीके से आधार कार्ड (Aadhar Card) बनाया करता था। थाना लोनी पुलिस ने एक ऐसे ही गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि लोनी पुलिस ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है। पूछताछ में चारों ने बताया कि कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लिए दिल्ली निवासी अपने एक साथी आकाश के साथ मिलकर फर्जी जनसेवा केंद्र चलाते हैं। आकाश अपने आप को दिल्ली भजनपुरा स्थित इंडियन ओवरसीज बैक का कर्मचारी बताता था। वह हमें आधार कार्ड बनाने के लिए लैपटाप व अन्य उपकरण उपलब्ध कराता है। आधार कार्ड बनाने के एवज में 500 से 1000 हजार रुपये लेते थे। करीब तीन माह से वह जनसेवा केंद्र चला रहे थे। करीब 150 से अधिक लोगों के आधार कार्ड बना चुके हैं। आधार कार्ड बनवाने वाले बैंकों और पोस्ट ऑफिस की लाइन से बचने के लिए उनके पास आते हैं।
पुलिस ने इस गैंग के खन्ना नगर लोनी गाजियाबाद के रहने वाले आमिर उर्फ सोनू, इमरान और थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र के रवि उर्फ रौनी, देवेंद्र उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही से भारी मात्रा में फर्जी आधार कार्ड के अलावा तमाम उपकरण बरामद किए हैं।
एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि पिछले काफी समय से इनका यह गोरखधंधा इस इलाके में फल फूल रहा था। उन्होंने कहा कि अभी यह जानकारी भी जुटाई जा रही है कि आखिर अभी तक यह गैंग कितने लोगों के आधार कार्ड बनाकर किन-किन लोगों को अपना शिकार बना चुका है।
एसएचओ ने बताया कि जिन लोगों के आधार कार्ड बनाए है, वह फर्जी है या असली इसकी जांच की जा रही है। फरार आकाश की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Discussion about this post