गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा, बकरीद व आगामी त्योहारों के मद्देनजर डीएम राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के संबंध में निर्देश दिए हैं।
डीएम ने कहा कि कावड़ यात्रा मार्ग का भ्रमण कर समय रहते व्यवस्था को दुरुस्त कर लें। इंटरनेट मीडिया पर कड़ी नजर रखें। अफवाह फैलाकर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। वर्षा के दौरान सफाई व्यवस्था अच्छी रहे। इसके मद्देनजर उन्होंने नगर निगम के सभी जोनल अधिकारी व कर्मचारियों को गंदगी वाला एक-एक स्थल चुनकर सफाई कराने के निर्देश दिए। कावड़ यात्रा रूट पर आने वाले गांवों में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कहा कि महिला एवं पुरुष शौचालयों की उचित व्यवस्था की जाए। कांवड़ यात्रियों को परेशानी न हो। इसीलिए दो से तीन दिन में पथ प्रकाश व्यवस्था की जाए। बैठक में एसएसपी गाजियाबाद मुनिराज जी, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल, एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास, एडीएम सिटी विपिन कुमार, सीएमओ डॉक्टर भवतोष शंखधर आदि मौजूद रहे।
वहीं एसएसपी ने कहा कि कांवड़ मार्ग सीसीटीवी कैमरों से लैस रहेगा जहां 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी। जिस थाना क्षेत्र से कांवडिएं गुजरते हैं उन थानों से पुलिस फोर्स की कितनी जरुरत हैं इसकी डिमांड मांगी गई है। कांवड़ मार्ग पर शिविर के लिए भी स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं। बिना अनुमति के शिविर लगाने की अनुमति नहीं होगी। कांवड़ मार्ग पर वॉच टावर से 24 घंटे नजर रखी जाएगी।
मार्ग से हटेंगी रैपिड रेल निर्माण की बड़ी मशीनें
हरिद्वार से आने वाले लाखों कांवड़ियों की सुरक्षित यात्रा के लिए नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) कांवड़ मार्ग से रैपिड रेल निर्माण में लगी बड़ी मशीनों को हटाएगा। यात्रा तक निर्माण संबंधी बड़ी मशीनों को दूसरी जगह स्थानांतरित या फिर मार्ग के बिल्कुल किनारे किया जाएगा। कांवड़ यात्रा शुरू होने से लेकर संपन्न होने तक साहिबाबाद से दुहाई तक प्राथमिकता खंड और दुहाई से मोदीनगर तीसरे खंड में सिर्फ बैरीकेडिंग के अंदर निर्माण कार्य चलेगा।
बड़ी मशीनों के हटने से कांवड़ यात्रा तक दुहाई से मोदीनगर के बीच एलिवेटेड ट्रैक संबंधी भारी भरकम कार्य स्थगित रह सकते हैं। एनसीआरटीसी की ओर से अभी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर बैरीकेडिंग को पीछे की ओर खिसकाया जा रहा है। इससे दिल्ली-मेरठ हाईवे से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा में और सहूलियत होगी।
Discussion about this post