ऋषभ अग्रवाल स्मृति निःशुल्क कैंसर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करेगा श्री कृष्णा गीता गौरी सेवा संस्थान

गाजियबाद/हापुड़। श्री कृष्णा गीता गौरी सेवा संस्थान (धर्मार्थ ट्रस्ट) द्वारा ऋषभ अग्रवाल स्मृति निःशुल्क स्वास्थ्य एवं कैंसर जाँच शिविरों के आयोजन का निर्णय लिया है। श्रृंखलाबद्ध तरीके से आयोजित इन शिविरों में श्री जगन्नाथ कैंसर चैरिटेबल इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर, दुहाई, गाजियाबाद के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य एवं कैंसर जाँच के साथ ही जरूरतमंदों को यथासंभव दवाइयां भी निःशुल्क वितरित की भी व्यवस्था रहेगी। कैंप में सुगर तथा बीपी की भी निःशुल्क जाँच की जाएगी।

श्रृंखला के तहत जुलाई माह में 4 कैंप किये जाने प्रस्तावित हैं। जिसमें से पहला कैंप आगामी 7 जुलाई (गुरुवार) को ईश्वरचन्द इंस्टीट्यूट, बस स्टैण्ड, हापुड़ में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जबकि दूसरा कैंप 14 जुलाई (गुरुवार) को बस्ती चौपाल, बड़ा बाजार, धौलाना, हापुड़ में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। इसी क्रम में तीसरा कैंप 21 जुलाई को हासनपुर में तथा चौथा कैंप 28 जुलाई को पिलखुआ में प्रस्तावित है। इन शिविरों का संयोजन उद्यमी एवं समाजसेवी प्रदीप अग्रवाल की प्रेरणा से आकाश शर्मा द्वारा किया जा रहा है। शिविर संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आकाश शर्मा के मोबाइल नंबर 8750057703 पर संपर्क किया जा सकता है। स्वर्गीय ऋषभ अग्रवाल के पिता उद्यमी प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के कैंप आगे भी आयोजित होते रहेंगे।

बता दें कि तनावयुक्त जीवन शैली, तंबाकू, धूम्रपान, मदिरापान व पैकेट बंद भोजन आदि के चलते देश-दुनिया में कैंसर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मल-मूत्र से खून आना, भूख न लगना, वजन घटना, छाती में दर्द, थकावट, सांस लेने में तकलीफ, शरीर में गांठ आदि कैंसर के प्रमुख लक्षण हैं। ऐसे में शुरुआती दौर में कैंसर की जाँच होने पर इसका इलाज अधिक प्रभावी सबित होता है।

वहीं श्री जगन्नाथ कैंसर चैरिटेबल इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर में बतौर फिजीशियन सेवा दे रहीं डॉ. महिमा ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने व समय-समय पर चेकअप कराने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं में होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर की संभावना सबसे अधिक होती है। ब्रेस्ट के आकार में बदलाव, गांठ बनना, पानी निकलना आदि इसके प्रमुख लक्षण हैं।

Exit mobile version