जन्मदिन पार्टी में खोड़ा चेयरमैन के भतीजे ने की हर्ष फायरिग, मुकदमा दर्ज

खोड़ा। जन्मदिन पार्टी में हर्ष फायरिंग के बाद खोड़ा चेयरमैन रीना भाटी का भतीजा मोहित भाटी घर से फरार हो गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है। जांच में सामने आया है कि जिस हथियार से हर्ष फायरिंग की गई, वो मोहित के नाम पर नहीं है।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में लिखा गया कि सार्वजनिक स्थान पर केक काटते और खुलेआम हर्ष फायरिग हो रही है। हवा में पिस्टल लहराकर हवाई फायरिग करने वाला यह वीडियो खोड़ा का बताया जा रहा है। इस ट्वीट के साथ 15 सेकेंड का वीडियो भी साझा किया गया है। उसमें दिख रहा है कि एक दर्जन से अधिक युवक एक स्थान पर जुटे हैं। वहां पांच-छह केक रखे हैं। एक युवक सभी केक को काटता है। दूसरा युवक पिस्टल से हर्ष फायरिग कर रहा है। अन्य सभी युवक खुशी से झूम रहे हैं। इस ट्वीट को पुलिस ने संज्ञान लिया।

खोड़ा थाना पुलिस ने जांच किया तो फायरिग करने वाले युवक की पहचान रीना भाटी के भतीजे मोहित भाटी के रूप में हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। थाना प्रभारी निरीक्षक अल्ताफ अंसारी ने बताया कि मोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। वहीं, नगरपालिका चेयरमैन रीना भाटी के प्रतिनिधि योगेश भाटी ने बताया कि मोहित भाटी अपने परिवार के साथ अलग रहता है। उनके परिवार को अलग काम-धंधा है। उन लोगों से रीना भाटी का कोई लेनादेना नहीं है।

देर रात पुलिस ने उसके घर दबिश दी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस का मानना है कि मोहित भाटी के नाम पर कोई हथियार का लाइसेंस जारी नहीं है। ऐसे में उसने जिस हथियार से फायरिंग की, वो किसी दूसरे व्यक्ति का होगा या फिर वह गलत तरीके से खरीदा गया होगा। फिलहाल सभी बिंदुओं पर उससे पूछताछ के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।

पुलिस अधीक्षक द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से सख्ती बरती जा रही है। मोहित भाटी अभी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। जिसका भी हथियार है उसे जब्त कर लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।

Exit mobile version